Skip to main content

All Computer Shortcut Keys

Ms Word A to Z Shortcut Key

  1. Ctrl + A  = एमएस वर्ड में सभी पेज को एक साथ सेलेक्ट करने के लिए इसका प्रयोग करते है
  2. Ctrl + B  =  पेज पर लिखे गए टैक्स में सेलेक्ट किए हुए टैक्स को बोल्ड करने के लिए प्रयोग करते हैं
  3. Ctrl + C = पेज पर लिखे गए टैक्स में सेलेक्ट किए हुए टैक्स को कॉपी करने के लिए प्रयोग करते हैं
  4. Ctrl + D = एमएस वर्ड में फोंट स्टाइल की सेटिंग डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए प्रयोग करते हैं
  5. Ctrl + E = पेज पर लिखे गए टैक्स में सेलेक्ट किए गए टैक्स को पेज के सेंटर में करने के लिए प्रयोग करते हैं
  6. Ctrl + F = तेज पर लिखे गए टैक्स में किसी शब्द या अल्फाबेट को खोजने के लिए प्रयोग करते हैं
  7. Ctrl + G  =  एमएस वर्ड में किसी भी पेज या लाइन नंबर या किसी पैराग्राफ पर डायरेक्ट जाने के लिए इसका प्रयोग करते हैं
  8. Ctrl + H = पेज पर लिखे गए टैक्स में किसी अल्फाबेट शब्द के स्थान पर किसी दूसरे अल्फाबेट या शब्द को रिप्लेस करने के लिए इसका प्रयोग करते हैं
  9. Ctrl + I = पेज पर लिखे गए टेक्स्ट में किसी भी अल्फाबेट या शब्द को जो सिलेक्ट रहता है उसे तिरछा करने के लिए प्रयोग करते हैं
  10. Ctrl + J = पेज पर लिखे गए टैक्स को जस्टिफाई करते हैं जिससे वह दोनों तरफ से एक बराबर लाइन हो जाती है
  11. Ctrl + K = पेज पर लिखे गए टैक्स में किसी भी अल्फाबेट या इमेज या लाइन वर्ल्ड में किसी दूसरी फाइल का लिंक लगाने के लिए प्रयोग करते हैं
  12. Ctrl + L = पेज पर लिफ्ट से राइट की तरफ लिखते हैं तथा लिखे हुए टैक्स को लेफ्ट एलाइन में भी करते हैं
  13. Ctrl + M = पेज पर सभी पैराग्राफ का इंडेंट को बढ़ाते हैं
  14. Ctrl + N = एमएस वर्ड में नया डॉक्यूमेंट लेने के लिए इसका प्रयोग करते हैं
  15. Ctrl + O = एमएस वर्ड में पहले से से की गई किसी भी फाइल को ओपन करने के लिए इसका प्रयोग करते है
  16. Ctrl + P = एमएस वर्ड में तैयार किए गए किसी भी डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए इसका प्रयोग करते हैं
  17. Ctrl + Q = एमएस वर्ड में पेज पर की गई फॉर्मेटिंग को रिमूव करने के लिए करते हैं जो टैक्स में जितनी भी हमने फॉर्मेटिंग किया है उसको रिमूव करते हैं
  18. Ctrl + R = पेज पर राइट से लेफ्ट की तरफ लिखते हैं पहले से लिखे गए टेक्स्ट को सेलेक्ट करके राइट लोगों भी कर सकते हैं
  19. Ctrl + S = एमएस वर्ड में डॉक्यूमेंट जो हम तैयार करते हैं उसे सेव करने के लिए प्रयोग करते हैं
  20. Ctrl + T = हैंगिंग इंडेंट को सेट करते हैं
  21. Ctrl + U = पेज पर लिखे गए टैक्स को जोश टैक्स सिलेक्ट रहता है उसे अंडरलाइन करते हैं
  22. Ctrl + V = कटिया कॉपी किए गए टैक्स या इमेज को पेस्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं
  23. Ctrl + W = डॉक्यूमेंट को क्लोज करने के लिए इसका प्रयोग करते हैं
  24. Ctrl + X = पेज पर किसी भी टैक्स इमेज को कट करने के लिए इसका प्रयोग करते हैं जिससे वह वहां से हट जाता है
  25. Ctrl + Y = रेडो करते हैं जिससे हम एक-एक स्टेप आगे आते हैं
  26. Ctrl + Z = अंडो करते हैं जिससे हम एक-एक स्टेप पीछे जाते हैं

CCC से जुडें सभी प्रश्ननो की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये 



Comments

Popular posts from this blog

UP Free Computer Course 2025: फ्री में करें CCC और O-Level कोर्स, जानें पूरी प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना 2025 से 12वीं पास युवाओं को CCC और O-Level जैसे महत्वपूर्ण कंप्यूटर कोर्स मुफ्त में करने का मौका मिला है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल साक्षर बनाकर रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है। अगर आप भी तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं और सरकारी सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में यूपी फ्री कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और महत्वपूर्ण तिथियों की पूरी जानकारी प्राप्त करें। उत्तर प्रदेश फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने और कंप्यूटर की जानकारी देने के उद्देश्य से एक खास योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को फ्री में CCC और O-Level जैसे कंप्यूटर कोर्स करने का मौका दिया जा रहा है। यह योजना उत्तर प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही है, ताकि युवा तकनीकी रूप से सशक्त बन सकें और रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें। यूपी में फ्री CCC और O-Level कंप्यूटर क...

Cyber Security-साइबर-सुरक्षा-क्या है? उसके महत्त्व एवं प्रकार

साइबर सुरक्षा का मतलब साइबर हमलो को रोकना तथा उसके प्रभाव को कम करना होता है। कंप्यूटर सिस्टम तथा इलेक्ट्रॉनिक डाटा को सुरक्षित रखने का कार्य करता है| आज के डिजिटल युग में इंटरनेट तकनीकी का प्रयोग बढ़ने के साथ-साथ साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं साइबर सुरक्षा का मुख्य कार्य साइबर हमलों से बचाना होता है। साइबर सुरक्षा का महत्व सरकारी स्तर पर डाटा व्यक्तिगत और व्यावसायिक कार्य से जुड़े सभी प्रकार के डाटा को सुरक्षित रखना अत्यंत महत्वपूर्णहैं। इन सभी डाटा को गोपनीय रखने के लिए साइबर सुरक्षा का प्रयोग करते हैं साइबर अपराधी हमारे किसी भी डाटा को चुरा सकते हैं और उनके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं आज के डिजिटल जमाने में सभी लोग अपनी संवेदनशील जानकारी इंटरनेट पर शेयर करते हैं इसका हमारे जीवन में बहुत महत्व है। साइबर सुरक्षा के प्रकार साइबर सुरक्षा विभिन्न प्रकार के होते हैं जो अलग-अलग साइबर खतरों से बचने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। 1. नेटवर्क सुरक्षा (Network security)- इसमें सभी प्रकार के नेटवर्क को सुरक्षित रखने वायरस तथा अन्य खतरों से बचने के लिए किया जाता है नेटवर्क मॉनिटरिंग टूल्स फायरवॉ...

CCC Exam Question Answer Libre office -सीसीसी प्रश्न उत्तर

सीसीसी 2025 एग्जाम में सबसे जयादा पूछे जाने वाले प्रशन उत्तर जो कि 100 दिए गये | जसमे चार आप्शन है चार में एक सही आप्शन है जिसको राईट साइड में लिखा है | मुझे पूरा विश्वास है कि आपलोग अगर सभी प्रश्नों को अच्छे से पड़ते है तो ccc में आप अच्छा ग्रेड ला सकते है | यहाँ पर हमने पूरा प्रशन उत्तर लिब्रे ऑफिस से लिया है | जो आपके लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है | सीसीसी एग्जाम में बार-बार पुच्छे जाने वाले प्रश्न उत्तर  1. लिब्रे ऑफिस से बाहर आने कि शॉर्टकट कि है? (a) Ctrl+W  (b) Ctrl+Q  (c) Ctrl+M (d) Ctrl+F4 सही उत्तर (b) Ctrl+Q  2. लिब्रे ऑफिस के किसी भी एक्टिव एप्लीकेशन से बाहर आने कि शोर्टकट की है? (a) Ctrl+W (b) Ctrl+ Q (c) Ctrl+N (d) Alt+F4 सही उत्तर  (a) Ctrl+W 4. लिब्रे आफिस राइटर में न्यू डाक्यूमेंट की शॉर्टकट है? (a) Ctrl + M (b) Ctrl + N (c) Ctrl + Q (d) Ctrl + Enter सही उत्तर (b) Ctrl + N  5. लिब्रे आफिस में Templates की शॉर्टकट है? (a) Alt +N (b) Ctrl +alt +N (c) Ctrl +N (d) Ctrl + Shift +N सही उत्तर (d) Ctrl + Shift +N 6. लिब्रे आफिस राइटर में save as की शार्...