Basic Computer Course क्या होता है? Basic Computer Course एक ऐसा प्रशिक्षण कार्यक्रम होता है जो किसी भी व्यक्ति को कंप्यूटर की मूल बातें सिखाने के लिए बनाया गया है। यह कोर्स उन लोगों के लिए आदर्श है जिन्हें कंप्यूटर की कोई पूर्व जानकारी नहीं है और वे इसकी बुनियादी कार्यप्रणाली को सीखना चाहते हैं। मतलब आपको कंप्यूटर में सबसे पहले बेसिक कंप्यूटर कोर्स करना जरुरी है | इस कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाता है? इस कोर्स का सिलेबस इस तरह डिजाइन किया गया है कि आप कंप्यूटर के शुरुआती उपयोग से लेकर इंटरनेट और ऑफिस वर्क तक सबकुछ सीख सकें। इसमें निम्नलिखित विषय शामिल होते हैं: 1. कंप्यूटर का परिचय कंप्यूटर क्या है? इसकी विशेषताएं और कार्यप्रणाली कंप्यूटर के प्रकार (Desktop, Laptop, Tablet, आदि) 2. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जानकारी CPU, RAM, Hard Disk, Mouse, Keyboard आदि ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows, Linux, आदि) सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन का उपयोग 3. Microsoft Office का उपयोग MS Word: दस्तावेज़ बनाना, एडिटिंग, प्रिंट करना MS Excel: डाटा एंट्री, टेबल, फॉर्मूले और ग्राफ़ MS PowerPoint: स्लाइड बनाना, प्रेजे...
Complete CCC Exam Preparation – Simple, Effective, and 100% Free! Learn computers the easy way with notes, model papers, and tips to help you succeed