28 अप्रैल 2025 की CCC परीक्षा में पूछे गए 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ उनके उत्तर अब एक ही जगह पर!
अगर आप CCC की तैयारी कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपके पास बिलकुल ताज़ा, सटीक और परीक्षा में पूछे गए वास्तविक सवालों की सूची हो, तो यह पोस्ट आपके लिए किसी खज़ाने से कम नहीं है। यहां हमने उन सवालों को बेहद सरल भाषा में समझाया है,यह आपके लिए न केवल परीक्षा में फायदा होगा, बल्कि आपका कंप्यूटर कॉन्सेप्ट भी और मजबूत होंगे। यह कंटेंट पूरी तरह से यूनिक, अपडेटेड और स्टूडेंट-फ्रेंडली है, जो आपकी सफलता की राह आसान बना सकता है। CCC में सफलता का सपना देख रहे हैं? तो इस पोस्ट को एक बार नहीं, बार-बार पढ़िए |
1. LibreOffice Calc में से कौन सा विकल्प फ्रीज सेल के तहत एक वैध विकल्प है?
Which of the following is a valid option under Freeze Cell in LibreOffice Calc?
a) Freeze Current Column
b) Freeze Current Cell
c) Freeze Current Row
d) Freeze First Column
उत्तर: d) Freeze First Column
2. किस मेनू में ट्रैक परिवर्तन (Track Changes) पाया जाता है?
In which menu is Track Changes found?
a) File
b) Edit
c) Insert
d) Video
उत्तर: b) Edit
3. ट्विटर उपयोगकर्ता किस शब्द का सबसे अधिक उपयोग करते हैं?
Which word is most commonly used by Twitter users?
a) Tweads
b) Twinks
c) Tweets
d) Posts
उत्तर: c) Tweets
4. पहली स्लाइड का नाम क्या होता है?
What is the name of the first slide?
a) Home
b) Title
c) Main
d) File
उत्तर: b) Title
5. LibreOffice Calc में फॉर्मूला किस संकेत से शुरू होता है?
In LibreOffice Calc, a formula starts with which symbol?
a) =
b) +
c) #
d) %
उत्तर: a) =
6. LibreOffice Calc के Template विकल्प में निम्नलिखित में से कौन नहीं है?
Which of the following is NOT in the LibreOffice Calc template options?
a) Letter
b) Fax
c) Agenda
d) Email
उत्तर: d) Email
7. Calc में डिफ़ॉल्ट फॉन्ट साइज क्या है?
What is the default font size in Calc?
a) 12
b) 10
c) 14
d) 20
उत्तर: b) 10
8. LibreOffice Writer में कमेंट जोड़ने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग करते हैं?
Which shortcut key is used to add a comment in LibreOffice Writer?
a) Ctrl + C
b) Ctrl + Alt + C
c) Ctrl + M
d) Ctrl + K
उत्तर: b) Ctrl + Alt + C
9. Impress में कितने मेनू होते हैं?
How many menus are there in Impress?
a) 12
b) 11
c) 10
d) 14
उत्तर: c) 10
10. इंटरनेट से जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर में क्या होना आवश्यक है?
What must every computer connected to the internet have?
a) Antivirus
b) Password protection
c) Unique IP address
d) Processor
उत्तर: c) Unique IP address
11. Writer के ड्रॉपडाउन मेनू में कौन सा फॉन्ट साइज उपलब्ध नहीं है?
Which font size is NOT available in the Writer drop-down menu?
a) 11
b) 14
c) 19
d) 24
उत्तर: c) 19
12. इनमें से किस वेब ब्राउज़र की वर्तमान में सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी है?
Which of the following web browsers currently has the largest market share?
a) Edge
b) Chrome
c) Safari
d) Firefox
उत्तर: b) Chrome
13. LibreOffice Calc में कौन सा शॉर्टकट कुंजी-सेट चयन को दाईं ओर बढ़ाता है?
Which shortcut key in LibreOffice Calc is used to extend selection to the right?
a) Ctrl + Spacebar
b) Shift + Right arrow key
c) Ctrl + Right arrow key
d) Ctrl + Left arrow key
उत्तर: b) Shift + Right arrow key
14. विंडोज के स्टार्ट मेनू को खोलने के लिए किस कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
Which keyboard shortcut is used to open the Start Menu in Windows?
a) Alt + Esc
b) Ctrl + Esc
c) Esc
d) Ctrl + S
उत्तर: b) Ctrl + Esc
15. इंटरनेट के माध्यम से गुप्त जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
What is the process called for obtaining confidential information over the internet?
a) Cryptography
b) Cryptocurrency
c) Random Messaging
d) Cryptomessaging
उत्तर: a) Cryptography
16. LibreOffice Impress में नई स्लाइड जोड़ने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?
Which shortcut key is used to insert a new slide in LibreOffice Impress?
a) Ctrl + N
b) Ctrl + M
c) Ctrl + W
d) Ctrl + P
उत्तर: b) Ctrl + M
17. किस संस्था द्वारा उत्पादों की गुणवत्ता की पुष्टि की जाती है?
Which organization certifies the quality of products?
a) ISI b) ISO
c) IS:IQ
d) IS:Q
उत्तर: a) ISI
18. =SUM(2, PRODUCT(7,3)) का मान क्या होगा?
What will be the result of =SUM(2, PRODUCT(7,3))?
a) 41
b) 23
c) 42
d) 24
उत्तर: b) 23
19. टेबल कॉलम की चौड़ाई को समायोजित करने के लिए क्या किया जा सकता है?
What can be done to adjust the width of table columns?
a) कॉलम मार्कर को खींच सकते हैं (Drag the column marker)
b) कॉलम पर डबल क्लिक कर सकते हैं (Double click on column)
c)डिलीट कमांड का उपयोग कर सकते हैं (Use delete command)
d) टेबल में सामान्य टाइप कर सकते हैं (Type normally in table)
उत्तर: a) कॉलम मार्कर को खींच सकते हैं
20. 'शब्द' की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?
The word 'Shabd' originates from which language?
a) Sanskrit
b) Greek
c) English
d) Urdu
उत्तर: b) Greek
21. Slide Sorter View बटन अपने आप स्लाइड्स को वर्णमाला क्रम में क्रमबद्ध करता है?
Does the Slide Sorter View button automatically sort slides alphabetically?
a) True
b) False
उत्तर: b) False
22. BHIM ऐप किस संगठन द्वारा विकसित किया गया है?
Who developed the BHIM App?
a) Google
b) NPCI
c) RBI
d)SBI
उत्तर: B. NPCI
23. UPI का पूरा नाम क्या है?
What is the full form of UPI?
A. Unified Payment Interface
B. United Payment Integration
C. Unified Private Interface
D. Universal Payment India
उत्तर: A. Unified Payment Interface
24. BHIM ऐप में पैसे भेजने के लिए क्या ज़रूरी है?
What is essential to send money through BHIM App?
A. Aadhaar card
B. Voter ID
C. UPI ID या Mobile Number
D. Email ID
उत्तर: C. UPI ID या Mobile Number
25. इंटरनेट की स्पीड अगर धीमी हो तो BHIM ऐप का कौन सा फंक्शन काम नहीं करेगा?
Which BHIM App function won’t work with slow internet?
A. Offline QR Scan
B. Balance Check
C. Money Transfer
D. PIN Change
उत्तर: C. Money Transfer
26. BHIM ऐप में लेन-देन की सीमा क्या है (सरकारी मानक के अनुसार)?
What is the government-mandated transaction limit in BHIM App?
A. ₹5,000/day
B. ₹1,00,000/day
C. ₹50,000/day
D. कोई सीमा नहीं
उत्तर: B. ₹1,00,000/day
27. एक्सेल में सेल को जोड़ने के लिए कौन सा फॉर्मूला उपयोग किया जाता है?
Which formula is used to add cells in Excel?
A. =MULTIPLY(A1:A5)
B. =SUM(A1:A5)
C. =ADD(A1:A5)
D. =TOTAL(A1:A5)
उत्तर: B. =SUM(A1:A5)
28. Google Sheets में डेटा को फिल्टर करने के लिए कौन सा टूल इस्तेमाल होता है?
Which tool is used to filter data in Google Sheets?
A. Sort
B. Format
C. Filter View
D. Protect Sheet
उत्तर: C. Filter View
29. स्प्रेडशीट में किसी दो कॉलम के डेटा को जोड़ने को क्या कहते हैं?
What is combining data from two columns called in a spreadsheet?
A. Merging
B. Concatenation
C. Formatting
D. Filtering
उत्तर: B. Concatenation
30. एक्सेल में 'IF' फॉर्मूला का उपयोग किस लिए होता है?
What is the use of the 'IF' formula in Excel?
A. सिर्फ जोड़ने के लिए
B. शर्तों के आधार पर निर्णय लेने के लिए
C. Sorting के लिए
D. डेटा को छिपाने के लिए
उत्तर: B. शर्तों के आधार पर निर्णय लेने के लिए
आगे क्या पढ़ें?
अब जब आपने 28 अप्रैल 2025 की CCC परीक्षा के महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ लिए हैं, तो क्यों न अगली तैयारी की ओर कदम बढ़ाया जाए? नीचे दिए गए लिंक आपकी तैयारी को और मज़बूत बना सकते हैं |
👉👉👉[CCC Important Notes Libre office – अभ्यास करें और अपनी तैयारी जांचें]
👉👉👉[CCC Important Notes Internet – संक्षेप में पूरे टॉपिक को समझें]
👉👉👉[CCC पिछले महीने के पेपर – बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ]
👉👉👉 [CCC Exam 27 April 2025 को पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर]
👉👉👉CCC 29 April Exam Question Paper Solve
💬आपकी राय हमारे लिए ज़रूरी है |
अगर आपको यह पोस्ट मददगार लगी हो या आपके मन में कोई सवाल हो, तो नीचे कमेंट करके हमें ज़रूर बताएं।
आपका फीडबैक हमें और बेहतर कंटेंट बनाने के लिए प्रेरित करता है।
Comments
Post a Comment