जेनरेटिव एआई एक प्रकार की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जो नए-नए डाटा को वीडियो को ध्वनि अन्य चीजों को उत्पन्न कर सकती है यह मानव जैसी रचनात्मक चीजों को बनाकर उसे दिखाने में सक्षम है इसकी वजह से विभिन्न उद्योगों में क्रांति आ रही है | जेनरेटिव एआई कैसे काम करता है इस तकनीकी का आधार डीप लर्निंग एंड न्यूरल नेटवर्क्स होता है यह बड़े पैमाने के आधार पर डाटा का गहन अध्ययन करके नए आउटपुट उत्पन्न करता है जेनरेटिव आई के प्रमुख दो रूप होते हैं | 1 जेनरेटिव एडवर्स ए रियल नेटवर्क 2 ट्रांसफार्मर आधारित मॉडल जेनरेटिव एआई के फायदे इसके कई फायदे होते हैं जो निम्न है 1.रचनात्मकता जेनरेटिव एआई की मदद से हम किसी चीज को बनाने, सुधरने या नए तरीके से होने की क्षमता को दर्शाते हैं जैसे चित्र, वीडियो,ऑडियो आदि चीजों को हम बना सकते हैं | 2.कलाकृति इसका मतलब कला का काम या कलात्मक रचना जेनरेटिव एआई की मदद से हम ग्राफिक डिजाइनर या चित्र आदि सभी चीजों को बना सकते हैं | 3.कोडिंग जेनरेटिव एआई के माध्यम से हम डेवलपर्स या हम लोग किसी भी चीज का कोडिंग कर सकते हैं अ...
Complete CCC Exam Preparation – Simple, Effective, and 100% Free! Learn computers the easy way with notes, model papers, and tips to help you succeed