Skip to main content

CCC 22 May Exam Question Paper 2025

22 मई 2025 को हुई CCC परीक्षा में प्रश्न सामान्य स्तर के थे। अधिकतर सवाल MS Office, इंटरनेट, और साइबर सुरक्षा से जुड़े थे। कुछ प्रश्न पिछली परीक्षाओं से भी दोहराए गए थे, जिससे साफ है कि मॉक टेस्ट और पुराने पेपर आपकी तैयारी में मददगार हो सकते हैं। यदि आप जून में परीक्षा देने जा रहे हैं, तो यह पैटर्न आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकता है।

1. निम्नलिखित में से किस मेनू में 'ट्रैक चेंज' विकल्प मौजूद होता है?
Which menu contains the 'Track Changes' option?

A. फ़ाइल (File)
B. संपादन (Edit)
C. सम्मिलित करें (Insert)
D. फ़ॉर्मेट (Format)
सही उत्तर / Correct Answer: B. संपादन (Edit)

2. One97 Communication का सम्बन्ध है 
One97 Communication is related to 

A. PayTm 
B. PhonePe
C. Google
D. कोई नहीं (None)
सही उत्तर / Correct Answer: A. PayTm

3. HTML का उपयोग होता है?
What is HTML used for?

A. एनीमेशन बनाने में (Creating animation)
B. ईमेल बनाने में (Creating emails)
C. वीडियो एडिटिंग में (Video editing)
D. वेबसाइट बनाने में (Creating websites) 
सही उत्तर / Correct Answer: D. वेबसाइट बनाने में (Creating websites)

4. UNIVAC किसका उदाहरण है?
UNIVAC is an example of?

A. कंप्यूटर (Computer) 
B. शब्द (Word)
C. इनपुट डिवाइस (Input device)
D. स्टोरेज (Storage)
सही उत्तर / Correct Answer: A. कंप्यूटर (Computer)

5. .exe फाइल होती है -
What is a .exe file?

A. एंटरटेनमेंट फाइल (Entertainment file)
B. स्ट्रीम्युटेबल फाइल (Streamutable file)
C. रनिंग फाइल (Runnable file) 
D. एक्सेल फाइल (Excel file)
सही उत्तर / Correct Answer: C. रनिंग फाइल (Runnable file)

6. Window Explorer का उपयोग होता है?
What is the use of Windows Explorer?

A. वेब डिज़ाइन में (In web designing)
B. गेमिंग में (In gaming)
C. फाइल ब्राउज़िंग में (In file browsing) 
D. इंटरनेट चलाने में (In internet surfing)
सही उत्तर / Correct Answer: C. फाइल ब्राउज़िंग में (In file browsing)

7. सबसे तेज़ मेमोरी होती है?
Which is the fastest memory?

A. RAM
B. ROM
C. हार्ड डिस्क (Hard Disk)
D. कैशे (Cache) 
सही उत्तर / Correct Answer: D. कैशे (Cache)

8. इंटरनेट से फाइल डाउनलोड करने के लिए आवश्यक है -
What is required to download a file from the internet?

A. कैमरा (Camera)
B. टाइपिंग (Typing)
C. प्रिंटर (Printer)
D. ब्राउज़र (Browser) 
सही उत्तर / Correct Answer: D. ब्राउज़र (Browser)

9. फ़िशिंग किससे संबंधित है?
Phishing is related to?

A. सॉफ्टवेयर अपडेट (Software update)
B. नेटवर्किंग (Networking)
C. डाटा चोरी (Data theft) 
D. गेमिंग (Gaming)
सही उत्तर / Correct Answer: C. डाटा चोरी (Data theft)

10. Twitter निम्नलिखित सेवाओं में से पुरातन करता है?
Twitter has replaced which of the following services?

A. ट्वीट (Tweet)
B. ईमेल (Email) 
C. रिट्वीट (Retweet)
D. माइक्रोब्लॉगिंग (Microblogging)
सही उत्तर / Correct Answer: B. ईमेल (Email)

11. 3.5 इंच की एक फ्लॉपी डिस्क की क्षमता कितनी होगी?
What is the storage capacity of a 3.5-inch floppy disk?

A. 1.44 MB 
B. 1.44 GB
C. 1.40 GiB
D. 1.40 MB
सही उत्तर / Correct Answer: A. 1.44 MB

12. M-Kavach से क्या आशय है?
What is meant by M-Kavach?

A. ई-गवर्नेंस सेवा (E-Governance Service)
B. ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
C. डिजिटल पेमेंट ऐप (Digital Payment App)
D. मोबाइल ऐप (Mobile App) 
सही उत्तर / Correct Answer: D. मोबाइल ऐप (Mobile App)

13. अगर एक ब्राउज़र में बहुत सारे टैब खुले हुए हैं, तब Ctrl + W शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल क्या होगा?
If many tabs are open in a browser, what is the use of Ctrl + W shortcut key?

A. ब्राउज़र बंद करना (Close Browser)
B. वर्तमान टैब बंद करना (Close Current Tab) 
C. सभी टैब बंद करना (Close All Tabs)
D. कोई नहीं (None)
सही उत्तर / Correct Answer: B. वर्तमान टैब बंद करना (Close Current Tab)

14. एक ब्राउज़र में इनकॉग्निटो मोड से क्या आशय है?
What is meant by incognito mode in a browser?

A. सामान्य मोड (Normal Mode)
B. प्राइवेट मोड (Private Mode) 
C. ब्राउज़र में दोनों मोड (Both private mode in a browser)
D. उपरोक्त में से कोई नहीं (None of these)
सही उत्तर / Correct Answer: B. प्राइवेट मोड (Private Mode)

15. डिजिटल लॉकर में से किससे जुड़ा होता है?
Digital locker is linked with which of the following?

A. आईडी कार्ड (ID Card)
B. आधार कार्ड (Aadhaar Card) 
C. पैन कार्ड (PAN Card)
D. कोई नहीं (None)
सही उत्तर / Correct Answer: B. आधार कार्ड (Aadhaar Card)

16. निम्न में से ई-स्वास्थ्य (e-health) किससे संबंधित है?
Which of the following is related to e-health?

A. टेलीमेडिसिन (Telemedicine) 
B. बैंकिंग (Banking)
C. रेलवे (Railway)
D. ट्रांसपोर्ट (Transport)
सही उत्तर / Correct Answer: A. टेलीमेडिसिन (Telemedicine)

17. निम्नलिखित में से किस बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड शुरू किया गया?
Which bank among the following launched the first credit card?

A. HDFC बैंक (HDFC Bank)
B. ICICI बैंक (ICICI Bank)
C. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)
D. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) 
सही उत्तर / Correct Answer: D. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)

18. निम्नलिखित में से कौन सबसे बेहतर विश्वकोश (Encyclopedia) है?
Which of the following is the best encyclopedia?

A. विकिपीडिया (Wikipedia) 
B. गूगल (Google)
C. क्वोरा (Quora)
D. याहू (Yahoo)
सही उत्तर / Correct Answer: A. विकिपीडिया (Wikipedia)

19. OSI का पूरा नाम है?
What is the full form of OSI?

A. ओपन सिस्टम इंटरचेंज (Open System Interchange)
B. ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन (Open System Interconnection) 
C. ओपन सिस्टम इंटरक्लाउड (Open System Intercloud)
D. उपयुक्त में से कोई नहीं (None of these)
सही उत्तर / Correct Answer: B. ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन (Open System Interconnection)

20. ट्विटर में # का क्या उपयोग होता है?
What is the use of # on Twitter?

A. किसी विषय पर चर्चा करना (To discuss a topic) 
B. किसी को टैग करना (To tag someone)
C. किसी को मैसेज भेजना (To send a message)
D. उपरोक्त सभी (All of the above)
सही उत्तर / Correct Answer: A. किसी विषय पर चर्चा करना (To discuss a topic)

21. फेसबुक में अधिकतम कितने फ्रेंड्स हो सकते हैं?
What is the maximum number of friends allowed on Facebook?

A. 1000
B. 5000 
C. 256
D. कोई सीमा नहीं (No limit)
सही उत्तर / Correct Answer: B. 5000

22. ईथरनेट 10Base2 को पतला ईथरनेट भी कहा जाता है।
Ethernet 10Base2 is also called Thin Ethernet.

A. सही (True) 
B. गलत (False)
सही उत्तर / Correct Answer: A. सही (True)

23. लिनक्स में कितने रन लेवल हैं?
How many run levels are there in Linux?

A. 6
B. 7 
C. 8
D. 4
सही उत्तर / Correct Answer: B. 7

24. किसी ऑब्जेक्ट को डिलीट करने के लिए माउस का लेफ्ट बटन प्रेस कर डिलीट कमांड का चयन करें।
To delete an object, press the left mouse button and select the delete command.

A. सही (True)
B. गलत (False) 
सही उत्तर / Correct Answer: B. गलत (False)

25. लेजर प्रिंटर एक नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर का उदाहरण है।
Laser printer is an example of a non-impact printer.

A. सही (True) 
B. गलत (False)
सही उत्तर / Correct Answer: A. सही (True)

26. Facebook अकाउंट बनाने के लिए कम से कम उम्र कितनी होनी चाहिए?
What is the minimum age to create a Facebook account?

A. 10
B. 14
C. 13 
D. 18
सही उत्तर / Correct Answer: C. 13

27. मोबाइल बैंकिंग में पैसा ट्रांसफर किसके द्वारा होता है?
In mobile banking, money transfer is done using which of the following?

A. CIF.NO
B. SWIFT
C. MMID 
D. None
सही उत्तर / Correct Answer: C. MMID

28. KB में कितने बाइट होते हैं?
How many bytes are there in a KB (Kilobyte)?

A. 1024 
B. 2048
C. 500
D. 200
सही उत्तर / Correct Answer: A. 1024

29. AEPS में 'P' का क्या अर्थ है?
In AEPS, what does 'P' stand for?

A. Party
B. Payment 
C. Public
D. Private
सही उत्तर / Correct Answer: B. Payment

30. Ctrl + F2 से वर्डपैड में प्रिंटर बॉक्स ओपन कर सकते हैं।
Can Ctrl + F2 open the printer box in WordPad?

A. सही (True)
B. गलत (False) 
सही उत्तर / Correct Answer: B. गलत (False)

31. FTP का उपयोग फाइल ट्रांसफर के लिए होता है।
FTP is used for file transfer.

A. सही (True) 
B. गलत (False)
सही उत्तर / Correct Answer: A. सही (True)

32. निम्न में से कौन सा तरीका सही है: (गणना फॉर्मूला संबंधित)
Which of the following is the correct method (for calculation formula)?

A. =Addition(A1,A3)
B. =Sum(A1:A3) 
C. =(A1 and A3)
D. None
सही उत्तर / Correct Answer: B. =Sum(A1:A3)

33. सेंटेंस के ऊपर लाइन को क्या कहा जाता है?
What is the line above the sentence called?

A. Over Line 
B. Under Line
C. Base Line
D. Upper Line
सही उत्तर / Correct Answer: A. Over Line

34. WWW की खोज किसने की?
Who invented the WWW (World Wide Web)?

A. Tim Berners-Lee 
B. Jack Ma
C. Vint Cerf
D. None
सही उत्तर / Correct Answer: A. Tim Berners-Lee

35. RTGS की न्यूनतम लिमिट 5 लाख है।
The minimum limit of RTGS is 5 lakhs.

A. सही (True)
B. गलत (False) 
सही उत्तर / Correct Answer: B. गलत (False)
(नोट: RTGS की न्यूनतम लिमिट ₹2 लाख होती है)

22 मई 2025 को हुई CCC परीक्षा में ज़्यादातर सवाल आसान थे, जो रोजमर्रा के कंप्यूटर इस्तेमाल से जुड़े थे – जैसे फाइल सेव करना, मेल भेजना, और MS Word में टेबल बनाना। जिन छात्रों ने अच्छे से मॉक टेस्ट दिए थे, उनके लिए पेपर आसान लगा। यह परीक्षा बताती है कि अगर आप रोज थोड़ा-थोड़ा पढ़ाई करें, तो CCC पास करना मुश्किल नहीं है।

👉👉👉CCC internet Complete Details In Hindi

Comments

Popular posts from this blog

What is Internet in Hindi?-इंटरनेट क्या है?

इंटरनेट का पूरा नाम इंटरनेशनल नेटवर्क है जिसकी खोज 1950 ईस्वी में बीट कर्फ के द्वारा की गई बीट कर्फ को इंटरनेट का पिता भी कहा जाता है | इंटरनेट दो या दो से अधिक कंप्यूटरों को आपस में जोड़कर बनाया गया एक समूह होता है | इंटरनेट पर सभी डाटा को प्रोटोकॉल के द्वारा नियंत्रित किया जाता है | History of Internet (इंटरनेट का इतिहास) 1969 ईस्वी में Los Angeles में University of California and University of Utah ARPANET (Advance Project Research Project Network)   की खोज की | इसका मुख्य उद्देश्य था अमेरिकी विश्वविद्यालयों तथा  मंत्रालय के कंप्यूटरों को आपस में जोड़ना यह दुनिया का पहला पैकेट स्विचिंग नेटवर्क था | कुछ समय बाद इसे नेशनल साइंस फाउंडेशन ने उच्च क्षमता वाला नेटवर्क बनाया जिसका नाम NSFnet रखा गया  NSFnet  सिर्फ शैक्षिक अनुसंधान की अनुमति देता था आगे चलकर  ARPANET  तथा  NSFnet  से मिलकर इंटरनेट बना | Internet Connecting Protocol (इंटरनेट कनेक्टिंग प्रोटोकॉल) प्रोटोकॉल नियमों का एक सेट होता है जो दो या दो से अधिक सिस्टम के बीच संचार को सही तरी...

लिब्रे ऑफिस सम्पूर्ण जानकरी हिंदी में-Libreoffice Complete Details In Hindi

लिब्रे ऑफिस के बारे में जानना क्यों जरूरी है लाइब्रेरी ऑफिस को सरकार ने ट्रिपल सी कोर्स सिलेबस में क्यों शामिल किया है, लाइब्रेरी ऑफिस में माइक्रोसॉफ्ट से क्या अलग है, इन सभी के बारे में हम अच्छे से जानेंगे इस पोस्ट में आपको बता दें कि अगर आप ट्रिपल सी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जो एक सरकारी कोर्स होता है तो आपको लिब्रे ऑफिस का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है | लिब्रे ऑफिस क्या है  यह बिल्कुल माइक्रोसॉफ्ट की तरह एक ऑफिस सुइट है | लेकिन यह बिल्कुल ही फ्री है जो ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत आता है | इसकी ऑफिशल www.libreoffice.org है | यहां से आप लाइब्रेरी ऑफिस को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और अपने पीसी में इंस्टॉल कर सकते हैं लिब्रे ऑफिस सभी प्रकार के ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है | जैसे माइक्रोसॉफ्ट लाइनेक्स, एप्पल मैक इत्यादि | इसमें माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की तरह राइटर, एक्सेल की तरह काल्क, पावर पॉइंट की तरह इंप्रेस, एक्सेस की तरह डेटाबेस और ड्राइंग बनाने के लिए ड्रॉ के साथ लिब्रे ऑफिस में मैथ प्रोग्राम भी शामिल होते हैं | जो इसे सबसे अलग बनाते हैं...

Cyber Security-साइबर-सुरक्षा-क्या है? उसके महत्त्व एवं प्रकार

साइबर सुरक्षा का मतलब साइबर हमलो को रोकना तथा उसके प्रभाव को कम करना होता है। कंप्यूटर सिस्टम तथा इलेक्ट्रॉनिक डाटा को सुरक्षित रखने का कार्य करता है| आज के डिजिटल युग में इंटरनेट तकनीकी का प्रयोग बढ़ने के साथ-साथ साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं साइबर सुरक्षा का मुख्य कार्य साइबर हमलों से बचाना होता है। साइबर सुरक्षा का महत्व सरकारी स्तर पर डाटा व्यक्तिगत और व्यावसायिक कार्य से जुड़े सभी प्रकार के डाटा को सुरक्षित रखना अत्यंत महत्वपूर्णहैं। इन सभी डाटा को गोपनीय रखने के लिए साइबर सुरक्षा का प्रयोग करते हैं साइबर अपराधी हमारे किसी भी डाटा को चुरा सकते हैं और उनके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं आज के डिजिटल जमाने में सभी लोग अपनी संवेदनशील जानकारी इंटरनेट पर शेयर करते हैं इसका हमारे जीवन में बहुत महत्व है। साइबर सुरक्षा के प्रकार साइबर सुरक्षा विभिन्न प्रकार के होते हैं जो अलग-अलग साइबर खतरों से बचने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। 1. नेटवर्क सुरक्षा (Network security)- इसमें सभी प्रकार के नेटवर्क को सुरक्षित रखने वायरस तथा अन्य खतरों से बचने के लिए किया जाता है नेटवर्क मॉनिटरिंग टूल्स फायरवॉ...