Skip to main content

CCC Exam 29 अप्रैल 2025 40 महत्वपूर्ण True/False प्रश्न – उत्तर सहित तैयारी करें

CCC 29 अप्रैल 2025 के अनुसार 40 महत्वपूर्ण True/False प्रश्न – उत्तर सहित

अगर आप CCC परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यहाँ हमने 29 अप्रैल 2025 को आयोजित CCC Exam के आधार पर 40 Objective True/False प्रश्न तैयार किए हैं। ये प्रश्न परीक्षा पैटर्न और छात्रों के अनुभव पर आधारित हैं, जो आपकी अगली CCC परीक्षा की तैयारी को और भी बेहतर बनाएंगे। सभी प्रश्नों के साथ उत्तर भी दिए गए हैं, ताकि आप खुद को परख सकें और सटीक तैयारी कर सकें।

ccc-29-april-question-paper

1. Writer में Spelling Check कमांड किस मेनू में होती है?
In Writer, the Spelling Check command is found in which menu?

(a) Tools
(b) File
(c) View
(d) Format
उत्तर / Answer: (a) Tools

स्पष्टीकरण / Explanation
Writer में वर्तनी और व्याकरण जांचने के लिए "Spelling" कमांड Tools मेनू में होती है। यहाँ से आप दस्तावेज़ में गलत शब्दों को पहचान कर सुधार सकते हैं।

In Writer, the "Spelling" command is found under the Tools menu. It helps detect and correct spelling and grammar mistakes in the document.

2. जब कर्सर पॉइंटर हाथ के चिन्ह में बदल जाता है, तब आप एक हाइपरलिंक के ऊपर होते हैं।
When the cursor pointer changes to a hand symbol, you are on a hyperlink.

(a) True
(b) False
उत्तर / Answer: (a) True
स्पष्टीकरण / Explanation:

जब भी आप किसी हाइपरलिंक (Hyperlink) के ऊपर माउस कर्सर ले जाते हैं, तो कर्सर हाथ के चिन्ह (Hand Symbol) में बदल जाता है। यह संकेत देता है कि वह टेक्स्ट या वस्तु क्लिक करने योग्य है और किसी वेबपेज या लोकेशन से जुड़ा है।
When you move the mouse cursor over a hyperlink, it changes to a hand symbol. This indicates that the text or object is clickable and linked to a web page or another location.

3. NEFT इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली 24 x 7 और 365 दिन काम करती है।
NEFT electronic payment system works 24 x 7 and 365 day is work.

(a) True
(b) False
उत्तर / Answer: (a) True
स्पष्टीकरण / Explanation:

NEFT (National Electronic Funds Transfer) एक बैंकिंग सुविधा है जो अब 24 x 7 और साल के सभी 365 दिनों उपलब्ध है। पहले यह केवल कार्यदिवसों पर सीमित थी, लेकिन RBI ने इसे हर समय उपलब्ध करा दिया है ताकि ग्राहक कभी भी पैसे ट्रांसफर कर सकें।
NEFT (National Electronic Funds Transfer) is a banking service that now operates 24 x 7 and all 365 days a year. Earlier it was limited to working hours, but RBI made it available round the clock to allow fund transfers at any time.

4. Calc में Function Window खोलने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
What is the shortcut key to open the Function window in Calc?

(a) Ctrl + 5
(b) Ctrl + F1
(c) Ctrl + F
(d) Ctrl + F2
उत्तर / Answer: (d) Ctrl + F2
स्पष्टीकरण / Explanation:

LibreOffice Calc में Function Window को खोलने के लिए Ctrl + F2 शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है। यह आपको फंक्शन्स की सूची देखने और उन्हें शीट में लागू करने की सुविधा देता है।
In LibreOffice Calc, the Ctrl + F2 shortcut key is used to open the Function Window, allowing you to view and apply various functions in your spreadsheet.

5. =SUM(A1:D4) का मान 5 होगा अगर A1=1, B2=2, C3=3, D4=4?
Will the value of =SUM(A1:D4) be 5 if A1=1, B2=2, C3=3, D4=4?

(a) True
(b) False
उत्तर / Answer: (b) False
स्पष्टीकरण / Explanation:

=SUM(A1:D4) रेंज A1 से D4 तक के सभी 16 सेल्स के मान जोड़ता है। यहाँ केवल चार सेल्स (A1, B2, C3, D4) में मान हैं और बाकी खाली हैं (जो 0 माने जाते हैं)। अतः गणना होती है 1 + 2 + 3 + 4 = 10, न कि 5।
The =SUM(A1:D4) function adds up all cells in the rectangular range from A1 to D4. Only four cells (A1, B2, C3, D4) have values; the rest are blank (treated as zero). Therefore, the result is 1 + 2 + 3 + 4 = 10, not 5.

6. UMANG ऐप MeitY द्वारा NeGD के माध्यम से विकसित किया गया।
UMANG app was developed by MeitY through NeGD.

(a) True
(b) False
उत्तर / Answer: (a) True
स्पष्टीकरण / Explanation:

UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) के सहयोग से विकसित किया गया है। इसका उद्देश्य विभिन्न सरकारी सेवाओं को एक ही पोर्टल पर डिजिटली उपलब्ध कराना है।
The UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) app was developed by the Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) in collaboration with the National e-Governance Division (NeGD). It aims to provide a single platform for accessing various government services digitally.

7. LibreOffice Calc में डाटा बाएं संरेखित (Left Align) होता है।
In LibreOffice Calc, data is left aligned by default.

(a) True
(b) False
उत्तर / Answer: (b) False
स्पष्टीकरण / Explanation:

LibreOffice Calc में टेक्स्ट (Text) डिफ़ॉल्ट रूप से बाएं (Left) संरेखित होता है, लेकिन संख्याएँ (Numbers) डिफ़ॉल्ट रूप से दाएं (Right) संरेखित होती हैं। इसलिए यह कथन गलत है क्योंकि यह सभी डाटा के लिए सही नहीं है।
In LibreOffice Calc, text is left-aligned by default, but numbers are right-aligned by default. So the statement is false because it's not true for all types of data.

8. Writer फ़ाइल को PDF में बदलने के लिए कौन-सा विकल्प उपयोग होता है?
Which option is used to convert a Writer file into PDF?

(a) Create PDF
(b) Import as PDF
(c) Export as PDF
(d) None
उत्तर / Answer: (c) Export as PDF
स्पष्टीकरण / Explanation:

LibreOffice Writer में किसी दस्तावेज़ को PDF फॉर्मेट में बदलने के लिए "Export as PDF" विकल्प का उपयोग किया जाता है। यह विकल्प File मेनू में उपलब्ध होता है और इसके जरिए आप सीधे डॉक्यूमेंट को PDF में सेव कर सकते हैं।
In LibreOffice Writer, the "Export as PDF" option is used to convert a document into PDF format. This option is found under the File menu and allows you to directly save the document as a PDF file.

9. LibreOffice में Font Color बदलने का विकल्प किस मेनू में होता है?
In LibreOffice, the font color change option is found in which menu?

(a) Edit Menu
(b) Format Menu
(c) File Menu
(d) Styles Menu
उत्तर / Answer: (b) Format Menu
स्पष्टीकरण / Explanation:

LibreOffice में फ़ॉन्ट का रंग बदलने के लिए Format मेनू का उपयोग किया जाता है। इस मेनू के तहत आप Font, Size, Style और Color जैसे टेक्स्ट फॉर्मेटिंग विकल्प चुन सकते हैं।
In LibreOffice, the Format menu is used to change the font color. This menu provides options to format text such as font type, size, style, and color.

10. चेक कितने दिनों तक वैध होता है?
How long is a cheque valid?

(a) 4 महीने / 4 months
(b) 3 महीने / 3 months
(c) 2 महीने / 2 months
(d) 1 महीना / 1 month
उत्तर / Answer: (b) 3 months
स्पष्टीकरण / Explanation:

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के नियमानुसार, कोई भी चेक जारी होने की तारीख से 3 महीने तक ही वैध माना जाता है। इसके बाद चेक अवैध हो जाता है और बैंक उसे स्वीकार नहीं करता।
As per the Reserve Bank of India (RBI) guidelines, a cheque is valid for 3 months from the date of issue. After that period, the cheque becomes invalid and banks do not honor it.

11. कंप्यूटर को दिया जाने वाला डाटा क्या कहलाता है?
What is the data given to the computer called?

(a) Output
(b) Input
(c) Information
(d) None
उत्तर / Answer: (b) Input
स्पष्टीकरण / Explanation:

कंप्यूटर को जो डाटा या निर्देश दिए जाते हैं, उन्हें इनपुट (Input) कहा जाता है। यह डाटा कीबोर्ड, माउस, स्कैनर आदि के माध्यम से दिया जा सकता है। कंप्यूटर इस इनपुट को प्रोसेस करके आउटपुट देता है।
The data or instructions provided to a computer are called input. This input can be given through devices like a keyboard, mouse, or scanner. The computer processes this input to produce an output.

12. NEFT सेवा 365 दिन और 24x7 उपलब्ध है।
NEFT is available 365 days and 24x7.

(a) True
(b) False
उत्तर / Answer: (a) True
स्पष्टीकरण / Explanation:

RBI ने दिसंबर 2019 से NEFT (National Electronic Funds Transfer) सेवा को 24x7 और 365 दिन चालू कर दिया है। इसका मतलब है कि आप किसी भी दिन और कभी भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं — छुट्टियों और वीकेंड सहित।
Since December 2019, the RBI has made the NEFT (National Electronic Funds Transfer) service available 24x7 and 365 days. This means you can transfer money anytime — including weekends and holidays.

13. निम्न में से कौन माइक्रो ब्लॉगिंग का उदाहरण है?
Which of the following is an example of micro-blogging?

(a) Facebook
(b) Google
(c) Orkut
(d) Twitter
उत्तर / Answer: (d) Twitter
स्पष्टीकरण / Explanation:

Twitter एक माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ उपयोगकर्ता 280 अक्षरों तक के छोटे संदेश (ट्वीट्स) साझा करते हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग में सामान्य ब्लॉगिंग की तुलना में कम शब्दों में विचार या जानकारी दी जाती है।
Twitter is a micro-blogging platform where users post short messages (tweets) of up to 280 characters. Micro-blogging allows sharing thoughts or updates in fewer words compared to traditional blogging.

14. LinkedIn की शुरुआत कब हुई थी?
When was LinkedIn launched?

(a) 10 June 2003
(b) 5 May 2003
(c) 15 July 2004
(d) 5 May 2002
उत्तर / Answer: (b) 5 May 2003
स्पष्टीकरण / Explanation:

LinkedIn एक पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है जिसकी शुरुआत 5 मई 2003 को हुई थी। इसे Reid Hoffman और उनकी टीम ने लॉन्च किया था। इसका उद्देश्य प्रोफेशनल्स को जोड़ना और करियर नेटवर्किंग को आसान बनाना है।
LinkedIn is a professional networking platform that was officially launched on May 5, 2003. It was founded by Reid Hoffman and his team to help professionals connect and grow their careers through networking.

15. कंप्यूटर दिवस कब मनाया जाता है?
When is Computer Day celebrated?

(a) 7 May
(b) 2 July
(c) 3 June
(d) 2 December
उत्तर / Answer: (d) 2 December
स्पष्टीकरण / Explanation:

2 दिसंबर को भारत में कंप्यूटर दिवस (Computer Day) मनाया जाता है। इस दिन को कंप्यूटर तकनीक के महत्व और इसके विकास में योगदान को पहचानने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
2nd December is celebrated as Computer Day in India. This day is observed to recognize the importance of computer technology and to spread awareness about its contributions and advancements.

16. B2B और C2C का फुल फॉर्म क्या है?
What is the full form of B2B and C2C?

(a) Business to Business, Consumer to Consumer
(b) Basic to Business, Control to Customer
(c) Binary to Binary, Client to Client
(d) None
उत्तर / Answer: (a) Business to Business, Consumer to Consumer
स्पष्टीकरण / Explanation:

C2C (Consumer to Consumer) वह मॉडल है जहाँ उपभोक्ता एक-दूसरे के साथ वस्तुएँ या सेवाएं खरीदते-बेचते हैं, जैसे OLX, eBay आदि।
B2B (Business to Business) refers to a model where one business sells products or services to another business.
C2C (Consumer to Consumer) refers to a model where consumers sell or trade directly with other consumers, such as on OLX or eBay.

17. IFSC का फुल फॉर्म क्या है?
What is the full form of IFSC?

(a) Indian Financial System Code
(b) International Financial System Code
(c) Indian Financial Solution Code
(d) None
उत्तर / Answer: (a) Indian Financial System Code
स्पष्टीकरण / Explanation:

IFSC (Indian Financial System Code) एक 11-अंकीय अद्वितीय कोड है जिसका उपयोग भारत में इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (जैसे NEFT, RTGS) के दौरान बैंकों की शाखाओं की पहचान के लिए किया जाता है।
The IFSC (Indian Financial System Code) is an 11-character unique code used in India to identify specific bank branches for electronic fund transfers (such as NEFT and RTGS).

18. Wi-Fi में Fi का अर्थ Fidelity है?
Does 'Fi' in Wi-Fi stand for Fidelity?

(a) True
(b) False
उत्तर / Answer: (a) True
स्पष्टीकरण / Explanation:

‘Wi-Fi’ नाम की रचना ‘Hi-Fi’ (High Fidelity) से प्रेरित है। इसमें ‘Wi’ का अर्थ ‘Wireless’ और ‘Fi’ का अर्थ ‘Fidelity’ यानी विश्वसनीयता या गुणवत्ता से है। इसे मार्केटिंग उद्देश्यों के लिए “Wireless Fidelity” के रूप में प्रसारित किया गया।
The term ‘Wi-Fi’ was coined by the Wi-Fi Alliance as a play on ‘Hi-Fi’ (High Fidelity). Here ‘Wi’ denotes ‘Wireless’ and ‘Fi’ denotes ‘Fidelity’, implying reliability or quality. It’s primarily a branding name marketed as “Wireless Fidelity.”

19. P2P का पूरा नाम क्या है?
What is the full form of P2P?

(a) Program to Program
(b) Peer to Peer
(c) Point to Point
(d) None
उत्तर / Answer: (b) Peer to Peer
स्पष्टीकरण / Explanation:

P2P (Peer-to-Peer) एक नेटवर्किंग मॉडल है जिसमें कंप्यूटर या डिवाइसें सीधे एक-दूसरे के साथ संसाधन (जैसे फाइलें, डेटा) साझा करती हैं, बिना किसी केंद्रीय सर्वर के।
P2P (Peer-to-Peer) is a networking model where computers or devices share resources (like files, data) directly with each other, without relying on a central server.

20. OTP का पूरा नाम One Time Password है?
Is OTP full form One Time Password?

(a) True
(b) False
उत्तर / Answer: (a) True
स्पष्टीकरण / Explanation:

OTP का पूरा नाम One Time Password है। यह एक सुरक्षा फीचर है, जो उपयोगकर्ताओं को एक अस्थायी पासवर्ड प्रदान करता है, जो केवल एक बार उपयोग किया जा सकता है। यह आमतौर पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और लॉगिन प्रक्रियाओं में सुरक्षा बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है।
OTP stands for One Time Password. It is a security feature that provides a temporary password for users, which can only be used once. It is commonly used to enhance security during online transactions and login processes.

21. वोलाटाइल मेमोरी कौन-सी होती है?
Which of the following is volatile memory?

(a) PROM
(b) EPROM
(c) RAM
(d) None
उत्तर / Answer: (c) RAM
स्पष्टीकरण / Explanation:

वोलाटाइल मेमोरी वह प्रकार की मेमोरी है जिसमें डाटा केवल तब तक रहता है जब तक बिजली सप्लाई चालू रहती है। बिजली बंद होते ही इसमें संग्रहीत डाटा मिट जाता है। RAM (Random Access Memory) इस श्रेणी की मेमोरी है।
Volatile memory is a type of memory that retains data only while the power supply is on; once the power is turned off, the stored data is lost. RAM (Random Access Memory) is an example of such memory.

22. Calc में By Default कितनी स्प्रेडशीट होती हैं?
By default, how many spreadsheets are there in Calc?

(a) Sheet 1
(b) Sheet 2
(c) Sheet 3
(d) None
उत्तर / Answer: (a) Sheet 1
स्पष्टीकरण / Explanation:

LibreOffice Calc में जब आप एक नई वर्कबुक बनाते हैं, तो उसमें डिफ़ॉल्ट रूप से केवल एक शीट (Sheet1) होती है। आवश्यकता अनुसार आप बाद में और शीट्स जोड़ सकते हैं।
In LibreOffice Calc, a newly created workbook contains only one sheet (Sheet1) by default. You can add additional sheets later as needed.

23. Writer की फाइल को PDF में बदलने के लिए किस विकल्प का उपयोग किया जाता है?
Which option is used to convert a Writer file into PDF?

(a) Create PDF
(b) Import as PDF
(c) Export as PDF
(d) None
उत्तर / Answer: (c) Export as PDF
स्पष्टीकरण / Explanation:

LibreOffice Writer में दस्तावेज़ को PDF में बदलने के लिए Export as PDF विकल्प का उपयोग किया जाता है, जो File मेनू में उपलब्ध होता है। इससे आप सीधे दस्तावेज़ को PDF फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं।
In LibreOffice Writer, the Export as PDF option, found under the File menu, is used to convert and save your document directly in PDF format.

24. लिब्रे ऑफिस के किस मेनू में Font Color बदलने का ऑप्शन होता है?
In LibreOffice, in which menu is the Font Color option available?

(a) Edit Menu
(b) Format Menu
(c) File Menu
(d) Styles Menu
उत्तर / Answer: (b) Format Menu
स्पष्टीकरण / Explanation:

LibreOffice में टेक्स्ट का रंग बदलने का फ़ीचर Format मेनू के अंतर्गत उपलब्ध होता है। यहाँ से आप Font Character मे विकल्प चुनकर रंग बदल सकते हैं।
In LibreOffice, the feature to change text color is located under the Format menu. From there, you can select Font → Character and choose the desired color.

25. चेक जारी होने की तारीख से कितने दिनों के वैध होते हैं?
For how many days is a cheque valid from the date of issue?

(a) 4 महीने / 4 months
(b) 3 महीने / 3 months
(c) 2 महीने / 2 months
(d) 1 महीना / 1 month
उत्तर / Answer: (b) 3 months
स्पष्टीकरण / Explanation:

भारत में, एक चेक जारी होने के बाद 3 महीने तक वैध होता है। इसके बाद यह निष्क्रिय हो जाता है और इसे बैंक में जमा नहीं किया जा सकता है।
In India, a cheque is valid for 3 months from the date of issue. After this period, the cheque becomes invalid and cannot be deposited in the bank.

26. Libre Office Impress किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
What type of software is LibreOffice Impress?

(a) Word Processor
(b) Spreadsheet
(c) Presentation
(d) Database
उत्तर / Answer: (c) Presentation
स्पष्टीकरण / Explanation:

LibreOffice Impress एक प्रेज़ेंटेशन सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग स्लाइड शो बनाने, टेक्स्ट, चित्र, ग्राफिक्स और एनिमेशन के साथ प्रस्तुतियाँ तैयार करने के लिए किया जाता है।
LibreOffice Impress is a presentation software used to create slide shows, including text, images, graphics, and animations for visual presentations.

27. UPI के माध्यम से एक दिन में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
How much money can be transferred through UPI in a day?

(a) ₹1,00,000
(b) ₹2,00,000
(c) ₹50,000
(d) ₹20,000
उत्तर / Answer: (a) ₹1,00,000
स्पष्टीकरण / Explanation:

UPI (Unified Payments Interface) के माध्यम से अधिकतर बैंकों में ₹1,00,000 प्रति दिन की ट्रांजैक्शन सीमा निर्धारित होती है। कुछ विशेष उपयोग के मामलों में यह सीमा बैंक द्वारा बढ़ाई जा सकती है, लेकिन सामान्य उपयोग के लिए यह लिमिट मान्य है।
Through UPI (Unified Payments Interface), most banks set a ₹1,00,000 per day transaction limit. In certain specific use cases, banks may allow higher limits, but this is the standard daily cap for regular users.

28. Libre Office Calc में सुपर स्क्रिप्ट के लिए कौन सी शॉर्टकट की इस्तेमाल करते हैं?
Which shortcut key is used for superscript in LibreOffice Calc?

(a) Ctrl + Alt + D
(b) Ctrl + Alt + C
(c) Ctrl + F
(d) None
उत्तर / Answer: (d) None
स्पष्टीकरण / Explanation:

LibreOffice Calc में सुपरस्क्रिप्ट के लिए कोई डिफ़ॉल्ट शॉर्टकट की निर्धारित नहीं होती है। इसे फ़ॉर्मेट सेल्स (Format Cells) विकल्प के माध्यम से मैनुअली सेट किया जाता है।
In LibreOffice Calc, there is no default shortcut key assigned for superscript. It must be manually enabled through the Format Cells dialog.

29. Blockchain एक मुद्रा है?
Is Blockchain a currency?

(a) True
(b) False
उत्तर / Answer: (b) False
स्पष्टीकरण / Explanation:

Blockchain कोई मुद्रा नहीं है। यह एक तकनीक है जिसका उपयोग डिजिटल लेन-देन को सुरक्षित रूप से रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए, बिटकॉइन एक मुद्रा है जो ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है।
Blockchain is not a currency. It is a technology used to securely record digital transactions. For example, Bitcoin is a currency that operates on blockchain technology.

30. Drawing Toolbar में कस्टम एनिमेशन एक ग्राफिक उपकरण है?
Is Custom Animation a graphic tool in the Drawing Toolbar?

(a) True
(b) False
उत्तर / Answer: (b) False
स्पष्टीकरण / Explanation:

कस्टम एनिमेशन कोई ग्राफिक टूल नहीं है, बल्कि यह प्रस्तुति (presentation) स्लाइड में ऑब्जेक्ट्स को एनिमेट करने का एक फीचर है। यह Drawing Toolbar का हिस्सा नहीं होता, बल्कि यह Animation या Slide Show menu से एक्सेस किया जाता है।
Custom Animation is not a graphic tool in the Drawing Toolbar. It is a presentation feature used to animate objects in slides and is accessed through the Animation or Slide Show menu, not the Drawing Toolbar.

31. Zoom करने के लिए ऑप्शन किस टूलबार पर होता है?
On which toolbar is the Zoom option available?

(a) Title
(b) Status
(c) Task Bar
(d) None
उत्तर / Answer: (a) Title
स्पष्टीकरण / Explanation:

Zoom विकल्प Status Toolbar में उपलब्ध होता है, जो स्क्रीन के नीचे होता है। यहां से उपयोगकर्ता डॉक्यूमेंट का ज़ूम स्तर बढ़ा या घटा सकता है।
The Zoom option is available in the Status Toolbar, typically located at the bottom of the screen. From here, users can increase or decrease the zoom level of the document.

32. Libre Office Writer में टेक्स्ट की कॉपी करने की शॉर्टकट की क्या है?
What is the shortcut key to copy text in LibreOffice Writer?

(a) Ctrl + D
(b) Ctrl + C
(c) Alt + C
(d) Alt + D
उत्तर / Answer: (b) Ctrl + C
स्पष्टीकरण / Explanation:

LibreOffice Writer में किसी भी टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl + C शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है। यह सबसे सामान्य और मानक कॉपी कमांड है।
In LibreOffice Writer, Ctrl + C is the standard shortcut key used to copy any text or object. It is a widely used and universal copy command across most applications.

33. वर्चुअल रियालिटी गेमिंग नियंत्रीत वातावरण का उपयोग करता है?
Virtual reality gaming uses a controlled environment?

(a) True
(b) False
उत्तर / Answer: (a) True
स्पष्टीकरण / Explanation:

वर्चुअल रियालिटी (VR) गेमिंग एक नियंत्रित और सिम्युलेटेड वातावरण का उपयोग करती है जिसमें उपयोगकर्ता डिजिटल रूप से तैयार की गई दुनिया में इंटरैक्ट करता है। यह वातावरण कंप्यूटर द्वारा नियंत्रित होता है ताकि यूज़र को वास्तविकता जैसा अनुभव हो सके।
Virtual Reality (VR) gaming uses a controlled and simulated environment where the user interacts within a digitally created world. This environment is managed by computers to provide an immersive and realistic experience.

34. BHIM UPI का नाम Dr. B. R. Ambedkar के नाम पर रखा गया?
Is BHIM UPI named after Dr. B. R. Ambedkar?

(a) True
(b) False
उत्तर / Answer: (a) True
स्पष्टीकरण / Explanation:

BHIM (Bharat Interface for Money) ऐप का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में रखा गया है। वे एक महान अर्थशास्त्री और भारत के संविधान के निर्माता थे।
The BHIM (Bharat Interface for Money) app is named in honor of Dr. B. R. Ambedkar, who was a prominent economist and the principal architect of the Indian Constitution.

35. SET का अर्थ है Secure Electronic Transaction?
Does SET stand for Secure Electronic Transaction?

(a) True
(b) False
उत्तर / Answer: (a) True
स्पष्टीकरण / Explanation:

SET (Secure Electronic Transaction) एक सुरक्षा प्रोटोकॉल है जिसे ऑनलाइन भुगतान को सुरक्षित करने के लिए विकसित किया गया था, ताकि क्रेडिट कार्ड से होने वाले ट्रांजेक्शन में धोखाधड़ी न हो।
SET (Secure Electronic Transaction) is a security protocol developed to ensure the safety of online credit card transactions and to prevent fraud during electronic payments.

36. Libre Office में फाइंड की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
What is the shortcut key for Find in LibreOffice?

(a) Ctrl + F
(b) Ctrl + C
(c) Ctrl + K
(d) Ctrl + G
उत्तर / Answer: (a) Ctrl + F
स्पष्टीकरण / Explanation:

LibreOffice के Writer, Calc, Impress इत्यादि में किसी भी टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को खोजने के लिए Find कमांड का उपयोग किया जाता है। इसे सक्रिय करने के लिए Ctrl + F दबाएँ—यह सबसे आम और मानक कीबोर्ड शॉर्टकट है।
In LibreOffice Writer, Calc, Impress, etc., the Find function is used to search for text or objects within a document. You activate it by pressing Ctrl + F, which is the standard keyboard shortcut for opening the search dialog.

37. Calc में कॉलम की By default चौड़ाई कितनी होती है?
What is the default column width in Calc?

(a) 2 cm
(b) 2.26 cm
(c) 1 cm
(d) 1.66 cm
उत्तर / Answer: (b) 2.26 cm
स्पष्टीकरण / Explanation:

LibreOffice Calc में एक नया कॉलम डिफ़ॉल्ट रूप से लगभग 2.26 सेंटीमीटर चौड़ा होता है। यह माप डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट और फ़ॉन्ट साइज के आधार पर करीब 10 कैरेक्टर चौड़ाई के अनुपात में सेट की जाती है।
In LibreOffice Calc, a new column is by default about 2.26 centimeters wide. This measurement corresponds to a default column width of 10 characters based on the default font and size.

38. Shift + Delete कुंजी से क्या होता है?
What happens when Shift + Delete is used?

(a) Format
(b) Permanent Delete
(c) Copy
(d) Delete
उत्तर / Answer: (b) Permanent Delete
स्पष्टीकरण / Explanation:

जब आप किसी फाइल या आइटम को Shift + Delete से हटाते हैं, तो वह सीधे स्थायी रूप से डिलीट हो जाता है और रीसायकल बिन में नहीं जाता।
When you use Shift + Delete on a file or item, it is permanently deleted immediately, bypassing the Recycle Bin.

39. 802.3 LAN में न्यूनतम फ्रेम आकार 32 बाइट का होता है?
Is the minimum frame size in 802.3 LAN 32 bytes?

(a) True
(b) False
उत्तर / Answer: (b) False
(वास्तव में यह 64 बाइट होता है।)
स्पष्टीकरण / Explanation:

IEEE 802.3 (Ethernet) में न्यूनतम फ्रेम आकार 64 बाइट होता है। इसमें 6 बाइट का Destination MAC, 6 बाइट का Source MAC, 2 बाइट Length/Type, कम से कम 46 बाइट Payload और 4 बाइट का Frame Check Sequence (FCS) शामिल होता है। इसलिए 32 बाइट का फ्रेम आकार मान्य नहीं है।
The IEEE 802.3 standard specifies a minimum Ethernet frame size of 64 bytes, comprising a 6-byte Destination MAC address, a 6-byte Source MAC address, a 2-byte Length/Type field, at least a 46-byte payload, and a 4-byte Frame Check Sequence (FCS). Thus, a 32-byte frame is not valid.

40. जिस मेल में बेकार सामग्री होती है, उसे जंक मेल कहते हैं?
An email containing unwanted content is called junk mail?

(a) True
(b) False
उत्तर / Answer: (a) True
स्पष्टीकरण / Explanation:

जंक मेल वह ईमेल होते हैं जिनमें बेकार, अप्रत्याशित या अवांछित सामग्री होती है, जैसे विज्ञापन, स्पैम या अन्य प्रकार के अवांछनीय संदेश।
Junk mail refers to emails that contain unwanted, unsolicited, or irrelevant content, such as advertisements, spam, or other types of undesired messages.

आपके परीक्षा के लिए हमसे निचे  महत्पूर्ण लिंक दिए है आप एक बार क्लिक करके जरूर देखे 

👉👉👉 CCC Exam 27 April Question Paper

👉👉👉CCC Exam 28 April Question Paper

👉👉👉 CCC Internet Complete Details In Hindi 

👉👉👉 CCC libre Office Complete Details In Hindi

👉👉👉 CCC Exam 100 Question Answer In Hindi

धन्यवाद
अगर आपने यहाँ तक पढ़ा है, तो हम आपका दिल से धन्यवाद करते हैं। उम्मीद है कि ये 40 True/False प्रश्न आपकी CCC परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित होंगे।
नीचे कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी और आप अगली बार किस टॉपिक पर सवाल देखना चाहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

What is Internet in Hindi?-इंटरनेट क्या है?

इंटरनेट का पूरा नाम इंटरनेशनल नेटवर्क है जिसकी खोज 1950 ईस्वी में बीट कर्फ के द्वारा की गई बीट कर्फ को इंटरनेट का पिता भी कहा जाता है | इंटरनेट दो या दो से अधिक कंप्यूटरों को आपस में जोड़कर बनाया गया एक समूह होता है | इंटरनेट पर सभी डाटा को प्रोटोकॉल के द्वारा नियंत्रित किया जाता है | History of Internet (इंटरनेट का इतिहास) 1969 ईस्वी में Los Angeles में University of California and University of Utah ARPANET (Advance Project Research Project Network)   की खोज की | इसका मुख्य उद्देश्य था अमेरिकी विश्वविद्यालयों तथा  मंत्रालय के कंप्यूटरों को आपस में जोड़ना यह दुनिया का पहला पैकेट स्विचिंग नेटवर्क था | कुछ समय बाद इसे नेशनल साइंस फाउंडेशन ने उच्च क्षमता वाला नेटवर्क बनाया जिसका नाम NSFnet रखा गया  NSFnet  सिर्फ शैक्षिक अनुसंधान की अनुमति देता था आगे चलकर  ARPANET  तथा  NSFnet  से मिलकर इंटरनेट बना | Internet Connecting Protocol (इंटरनेट कनेक्टिंग प्रोटोकॉल) प्रोटोकॉल नियमों का एक सेट होता है जो दो या दो से अधिक सिस्टम के बीच संचार को सही तरी...

Cyber Security-साइबर-सुरक्षा-क्या है? उसके महत्त्व एवं प्रकार

साइबर सुरक्षा का मतलब साइबर हमलो को रोकना तथा उसके प्रभाव को कम करना होता है। कंप्यूटर सिस्टम तथा इलेक्ट्रॉनिक डाटा को सुरक्षित रखने का कार्य करता है| आज के डिजिटल युग में इंटरनेट तकनीकी का प्रयोग बढ़ने के साथ-साथ साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं साइबर सुरक्षा का मुख्य कार्य साइबर हमलों से बचाना होता है। साइबर सुरक्षा का महत्व सरकारी स्तर पर डाटा व्यक्तिगत और व्यावसायिक कार्य से जुड़े सभी प्रकार के डाटा को सुरक्षित रखना अत्यंत महत्वपूर्णहैं। इन सभी डाटा को गोपनीय रखने के लिए साइबर सुरक्षा का प्रयोग करते हैं साइबर अपराधी हमारे किसी भी डाटा को चुरा सकते हैं और उनके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं आज के डिजिटल जमाने में सभी लोग अपनी संवेदनशील जानकारी इंटरनेट पर शेयर करते हैं इसका हमारे जीवन में बहुत महत्व है। साइबर सुरक्षा के प्रकार साइबर सुरक्षा विभिन्न प्रकार के होते हैं जो अलग-अलग साइबर खतरों से बचने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। 1. नेटवर्क सुरक्षा (Network security)- इसमें सभी प्रकार के नेटवर्क को सुरक्षित रखने वायरस तथा अन्य खतरों से बचने के लिए किया जाता है नेटवर्क मॉनिटरिंग टूल्स फायरवॉ...

Generative AI - जनरेटिव AI क्या है? | व इसके प्रकार

जेनरेटिव एआई  एक प्रकार की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जो नए-नए डाटा को वीडियो को ध्वनि अन्य चीजों को उत्पन्न कर सकती है यह मानव जैसी रचनात्मक चीजों को बनाकर उसे दिखाने में सक्षम है इसकी वजह से विभिन्न उद्योगों में क्रांति आ रही है |  जेनरेटिव एआई कैसे काम करता है इस तकनीकी का आधार डीप लर्निंग एंड न्यूरल नेटवर्क्स होता है यह बड़े पैमाने के आधार पर डाटा का गहन अध्ययन करके नए आउटपुट उत्पन्न करता है जेनरेटिव आई के प्रमुख दो रूप होते हैं | 1 जेनरेटिव एडवर्स ए रियल नेटवर्क 2 ट्रांसफार्मर आधारित मॉडल जेनरेटिव एआई के फायदे इसके कई फायदे होते हैं जो निम्न है 1.रचनात्मकता जेनरेटिव एआई की मदद से हम किसी चीज को बनाने, सुधरने या नए तरीके से होने की क्षमता को दर्शाते हैं जैसे चित्र, वीडियो,ऑडियो आदि चीजों को हम बना सकते हैं |  2.कलाकृति इसका मतलब कला का काम या कलात्मक रचना जेनरेटिव  एआई  की मदद से हम ग्राफिक डिजाइनर या चित्र आदि सभी चीजों को बना सकते हैं |  3.कोडिंग जेनरेटिव  एआई के माध्यम से हम डेवलपर्स या हम लोग किसी भी चीज का कोडिंग कर सकते हैं अ...