Skip to main content

"CCC Exam Preparation May 2025: महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर"

यदि आप NIELIT की CCC परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह प्रश्न संग्रह आपके लिए बेहद उपयोगी है। इसमें DigiLocker, UMANG, BHIM, Gmail, Facebook, WhatsApp, Telegram, LibreOffice आदि जैसे महत्वपूर्ण डिजिटल एप्लिकेशन्स से जुड़े बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दिए गए हैं। यह सभी प्रश्न CCC परीक्षा के नवीनतम पाठ्यक्रम (syllabus) पर आधारित हैं और आपकी तैयारी को और अधिक मजबूत बनाएंगे।

1. इंटरनेट का सबसे सामान्य उपयोग क्या है?
What is the most common use of the Internet?

A) गाने सुनना (Listening to music)
B) ईमेल भेजना (Sending emails)
C) चित्र बनाना (Drawing pictures)
D) गेम खेलना (Playing games)
उत्तर / Answer: B) ईमेल भेजना (Sending emails)

2. वेबसाइट खोलने के लिए किस चीज़ की आवश्यकता होती है?
What is needed to open a website?

A) माउस (Mouse)
B) वेब ब्राउज़र (Web browser)
C) कीबोर्ड (Keyboard)
D) प्रिंटर (Printer)
उत्तर / Answer: B) वेब ब्राउज़र (Web browser)

3. LibreOffice Writer क्या है?
What is LibreOffice Writer?

A) वेब ब्राउज़र (Web Browser)
B) वर्ड प्रोसेसर (Word Processor)
C) प्रेजेंटेशन टूल (Presentation Tool)
D) स्प्रेडशीट (Spreadsheet)
उत्तर / Answer: B) वर्ड प्रोसेसर (Word Processor)

4. Writer में नया डॉक्यूमेंट खोलने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
What is the shortcut key to open a new document in Writer?

A) Ctrl + S
B) Ctrl + P
C) Ctrl + N
D) Ctrl + O
उत्तर / Answer: C) Ctrl + N

5. Google Chrome किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
What type of software is Google Chrome?

A) एंटीवायरस (Antivirus)
B) टेक्स्ट एडिटर (Text Editor)
C) वेब ब्राउज़र (Web Browser)
D) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
उत्तर / Answer: C) वेब ब्राउज़र (Web Browser)

6. इंटरनेट पर वेबसाइट का पता क्या कहलाता है?
What is the address of a website called on the Internet?

A) IP
B) HTML
C) URL
D) USB
उत्तर / Answer: C) URL

7. LibreOffice Writer में .odt किसका फ़ाइल फॉर्मेट है?
.odt is the file format of which software?

A) LibreOffice Calc
B) LibreOffice Impress
C) LibreOffice Writer
D) Microsoft Word
उत्तर / Answer: C) LibreOffice Writer

8. Writer में टेक्स्ट को बोल्ड करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
What is the shortcut key to make text bold in Writer?

A) Ctrl + I
B) Ctrl + B
C) Ctrl + U
D) Ctrl + D
उत्तर / Answer: B) Ctrl + B

9. Writer में सेव करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
What is the shortcut key to save a document in Writer?

A) Ctrl + S
B) Ctrl + C
C) Ctrl + V
D) Ctrl + P
उत्तर / Answer: A) Ctrl + S

10. इंटरनेट से फाइल डाउनलोड करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
What is the process of getting a file from the Internet called?

A) अपलोडिंग (Uploading)
B) डाउनलोडिंग (Downloading)
C) ब्राउज़िंग (Browsing)
D) टाइपिंग (Typing)
उत्तर / Answer: B) डाउनलोडिंग (Downloading)

11. BHIM ऐप में एक दिन में अधिकतम कितनी बार लेन-देन किया जा सकता है?
How many transactions can be done per day using BHIM App?

A) 5
B) 10
C) 20
D) 100
उत्तर / Answer: C) 20 (UPI पर आधारित BHIM ऐप में सीमाएं समय-समय पर बदल सकती हैं, लेकिन सामान्यत: 20 लेन-देन तक की अनुमति होती है)

12. BHIM ऐप किसके द्वारा विकसित किया गया है?
Who developed the BHIM App?

A) Google
B) NPCI
C) RBI
D) SBI
उत्तर / Answer: B) NPCI (National Payments Corporation of India)

13. BHIM ऐप का पूरा नाम क्या है?
What is the full form of BHIM App?

A) Bharat Interface for Instant Money
B) Bank Help Instant Method
C) Bharat Internet Mobile
D) Banking Interface for Indian Money
उत्तर / Answer: A) Bharat Interface for Instant Money

14. BHIM ऐप किस तकनीक पर आधारित है?
BHIM App is based on which technology?

A) AEPS
B) RTGS
C) UPI
D) NEFT
उत्तर / Answer: C) UPI (Unified Payments Interface)

15. BHIM ऐप से पैसे भेजने के लिए क्या आवश्यक है?
What is required to send money using BHIM App?

A) पैन कार्ड नंबर (PAN card number)
B) आधार कार्ड (Aadhaar card)
C) मोबाइल नंबर और UPI पिन (Mobile number and UPI PIN)
D) पासपोर्ट (Passport)
उत्तर / Answer: C) मोबाइल नंबर और UPI पिन (Mobile number and UPI PIN)

16. LibreOffice Calc में सेल की स्थिति को क्या कहा जाता है?
What is the position of a cell in Calc called?

A) Sheet Address
B) Row ID
C) Cell Address
D) Column Name
उत्तर / Answer: C) Cell Address
(जैसे A1, B2 आदि)

17. LibreOffice Calc में रो (Row) की पहचान कैसे होती है?
How are rows identified in Calc?

A) अक्षरों (Letters) से
B) संख्याओं (Numbers) से
C) प्रतीकों (Symbols) से
D) रंगों (Colors) से
उत्तर / Answer: B) संख्याओं (Numbers) से

18. LibreOffice Calc में कॉलम कैसे दर्शाए जाते हैं?
How are columns represented in LibreOffice Calc?

A) 1, 2, 3...
B) A, B, C...
C) a, b, c...
D) I, II, III...
उत्तर / Answer: B) A, B, C...

19. Calc में फार्मूला किस प्रतीक से शुरू होता है?
Which symbol is used to start a formula in Calc?

A) +
B) =
C) @
D) #
उत्तर / Answer: B) =

20. LibreOffice Calc क्या है?
What is LibreOffice Calc?

A) वर्ड प्रोसेसर (Word Processor)
B) स्प्रेडशीट प्रोग्राम (Spreadsheet Program)
C) प्रेजेंटेशन टूल (Presentation Tool)
D) वेब ब्राउज़र (Web Browser)
उत्तर / Answer: B) स्प्रेडशीट प्रोग्राम (Spreadsheet Program)

21. UMANG ऐप का पूरा नाम क्या है?
What is the full form of UMANG?

A) Unified Mobile Application for New Governance
B) Unified Monitoring App for National Growth
C) Unique Mobile Access for National Governance
D) Universal Mobile App for New Generation
उत्तर / Answer: A) Unified Mobile Application for New Governance

22. UMANG ऐप का उद्देश्य क्या है?
What is the purpose of the UMANG app?

A) केवल टैक्स भुगतान के लिए (Only for tax payment)
B) सरकारी सेवाओं की एकीकृत पहुँच के लिए (For unified access to government services)
C) बैंकिंग के लिए (For banking only)
D) सोशल मीडिया के लिए (For social media)
उत्तर / Answer: B) सरकारी सेवाओं की एकीकृत पहुँच के लिए
(For unified access to government services)

23. . UMANG ऐप को किस संस्था ने विकसित किया है?
Which organization developed the UMANG app?

A) RBI
B) NIC
C) NPCI
D) TRAI
उत्तर / Answer: B) NIC (National Informatics Centre)

24. निम्नलिखित में से कौन सी सेवा UMANG ऐप पर उपलब्ध है?
Which of the following services is available on the UMANG app?

A) EPFO
B) Gas Booking
C) Passport Seva
D) उपरोक्त सभी (All of the above)
उत्तर / Answer: D) उपरोक्त सभी (All of the above)

25. UMANG ऐप का उपयोग करने के लिए क्या आवश्यक है?
What is required to use the UMANG app?

A) इंटरनेट कनेक्शन (Internet connection)
B) पासपोर्ट (Passport)
C) सिर्फ आधार कार्ड (Only Aadhaar card)
D) लैपटॉप (Laptop only)
उत्तर / Answer: A) इंटरनेट कनेक्शन (Internet connection)

26. LibreOffice Impress क्या है?
What is LibreOffice Impress?

A) स्प्रेडशीट प्रोग्राम (Spreadsheet Program)
B) प्रेजेंटेशन सॉफ़्टवेयर (Presentation Software)
C) वर्ड प्रोसेसर (Word Processor)
D) वेब ब्राउज़र (Web Browser)
उत्तर / Answer: B) प्रेजेंटेशन सॉफ़्टवेयर (Presentation Software)

27. Impress में नया स्लाइड जोड़ने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
What is the shortcut key to add a new slide in Impress?

A) Ctrl + M
B) Ctrl + N
C) Ctrl + S
D) Ctrl + P
उत्तर / Answer: A) Ctrl + M

28. Impress में स्लाइड शो शुरू करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
What is the shortcut key to start Slide Show in Impress?

A) F2
B) F5
C) F11
D) F9
उत्तर / Answer: B) F5

29. LibreOffice Impress में फाइल का डिफ़ॉल्ट एक्सटेंशन क्या है?
What is the default file extension of LibreOffice Impress?

A) .ods
B) .odt
C) .odp
D) .ppt
उत्तर / Answer: C) .odp

30. स्लाइड में वस्तुओं को एनिमेट करने के लिए Impress में कौन-सा विकल्प उपयोग किया जाता है?
Which option is used in Impress to animate objects in a slide?

A) Slide Layout
B) Master Slide
C) Custom Animation
D) Spell Check
उत्तर / Answer: C) Custom Animation

31. DigiLocker किस मंत्रालय की पहल है?
DigiLocker is an initiative of which ministry?

A) गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs)
B) वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance)
C) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics and IT)
D) शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education)
उत्तर / Answer: C) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics and IT)

32. DigiLocker का मुख्य उद्देश्य क्या है?
What is the main purpose of DigiLocker?

A) मोबाइल रिचार्ज करना (Mobile recharge)
B) दस्तावेज़ स्टोर और शेयर करना (To store and share documents)
C) सोशल नेटवर्किंग (Social networking)
D) टैक्स फाइल करना (Filing taxes)
उत्तर / Answer: B) दस्तावेज़ स्टोर और शेयर करना (To store and share documents)

33. DigiLocker में लॉगिन करने के लिए क्या आवश्यक है?
What is required to log in to DigiLocker?

A) ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
B) वोटर आईडी (Voter ID)
C) आधार नंबर और OTP (Aadhaar Number and OTP)
D) जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate)
उत्तर / Answer: C) आधार नंबर और OTP (Aadhaar Number and OTP)

34. DigiLocker में कौन-से दस्तावेज़ स्टोर किए जा सकते हैं?
Which documents can be stored in DigiLocker?

A) मार्कशीट (Marksheet)
B) ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
C) पैन कार्ड (PAN Card)
D) उपरोक्त सभी (All of the above)
उत्तर / Answer: D) उपरोक्त सभी (All of the above)

35. DigiLocker किस प्रकार की सेवा है?
What type of service is DigiLocker?

A) क्लाउड आधारित सेवा (Cloud-based service)
B) मैसेजिंग सेवा (Messaging service)
C) वीडियो सेवा (Video service)
D) बैंकिंग सेवा (Banking service)
उत्तर / Answer: A) क्लाउड आधारित सेवा (Cloud-based service)

36. Facebook क्या है?
What is Facebook?

A) सर्च इंजन (Search Engine)
B) सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Networking Site)
C) ईमेल सेवा (Email Service)
D) ई-कॉमर्स वेबसाइट (E-commerce Website)
उत्तर / Answer: B) सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Networking Site)

37. Facebook की स्थापना कब हुई थी?
When was Facebook founded?

A) 2002
B) 2004
C) 2006
D) 2008
उत्तर / Answer: B) 2004

38. WhatsApp किस प्रकार का एप्लिकेशन है?
What type of application is WhatsApp?

A) वीडियो एडिटिंग ऐप (Video Editing App)
B) गेमिंग ऐप (Gaming App)
C) मैसेजिंग ऐप (Messaging App)
D) ई-कॉमर्स ऐप (E-commerce App)
उत्तर / Answer: C) मैसेजिंग ऐप (Messaging App)

39. WhatsApp की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
In which year was WhatsApp founded?

A) 2005
B) 2007
C) 2009
D) 2011
उत्तर / Answer: C) 2009

40. WhatsApp का स्वामित्व किस कंपनी के पास है?
Which company owns WhatsApp?

A) Google
B) Microsoft
C) Meta (Facebook)
D) Apple
उत्तर / Answer: C) Meta (Facebook)

41. Telegram किस प्रकार का एप्लिकेशन है?
What type of application is Telegram?

A) गेमिंग ऐप (Gaming App)
B) मैसेजिंग ऐप (Messaging App)
C) वीडियो एडिटिंग ऐप (Video Editing App)
D) म्यूजिक ऐप (Music App)
उत्तर / Answer: B) मैसेजिंग ऐप (Messaging App)

42. Telegram की स्थापना किसने की थी?
Who founded Telegram?

A) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)
B) एलन मस्क (Elon Musk)
C) पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov)
D) सुंदर पिचाई (Sundar Pichai)
उत्तर / Answer: C) पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov)

43. Telegram में अधिकतम कितने सदस्य एक ग्रुप में जोड़े जा सकते हैं?
What is the maximum number of members allowed in a Telegram group?

A) 256
B) 1,000
C) 2,00,000
D) 1,00,000
उत्तर / Answer: C) 2,00,000

44. Telegram का मुख्य लाभ क्या है?
What is the main advantage of Telegram?

A) केवल वीडियो कॉल 
B) भारी फाइलें साझा करना (Sharing large files)
C) लाइव टीवी देखना
D) केवल स्टेटस अपलोड
उत्तर / Answer: B) भारी फाइलें साझा करना (Sharing large files)

45. Telegram का मुख्यालय कहाँ है?
Where is Telegram headquartered?

A) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
B) दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (Dubai, UAE)
C) रूस (Russia)
D) भारत (India)
उत्तर / Answer: B) दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (Dubai, UAE)

46. Gmail क्या है?
What is Gmail?

A) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform)
B) ईमेल सेवा (Email Service)
C) क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage)
D) वेब ब्राउज़र (Web Browser)
उत्तर / Answer: B) ईमेल सेवा (Email Service)

47. Gmail किस कंपनी द्वारा विकसित किया गया है?
Which company developed Gmail?

A) Microsoft
B) Apple
C) Google
D) Yahoo
उत्तर / Answer: C) Google

48. Gmail में मेल भेजने की सीमा कितनी है?
What is the daily sending limit of emails in Gmail?

A) 100 मेल
B) 500 मेल
C) 2000 मेल
D) 5000 मेल
उत्तर / Answer: B) 500 मेल (व्यक्तिगत उपयोग के लिए)

49. Gmail में मेल को सुरक्षित करने के लिए कौन-सी तकनीक का इस्तेमाल होता है?
Which technology is used in Gmail to secure emails?

A) HTTP
B) FTP
C) SSL/TLS
D) SMTP
उत्तर / Answer: C) SSL/TLS (SSL: Secure Sockets Layer, TLS: Transport Layer Security)

50. Gmail में स्पैम मेल को कहां भेजा जाता है?
Where are spam emails directed in Gmail?

A) इनबॉक्स (Inbox)
B) डिलीट फोल्डर (Delete Folder)
C) स्पैम फोल्डर (Spam Folder)
D) ड्राफ्ट (Draft)
उत्तर / Answer: C) स्पैम फोल्डर (Spam Folder)

CCC मई एग्जाम 2025 की तैयारी के लिए यह डिजिटल एप्स पर आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न अभ्यास का एक बेहतरीन साधन हैं। इन प्रश्नों को बार-बार हल करें और परीक्षा में सफलता सुनिश्चित करें।
अगर आपने ये सारे प्रश्न हल कर लिए, तो समझिए CCC की राह आसान हो चुकी है। थोड़ा अभ्यास और, और फिर… सीधे सफलता की सीढ़ी चढ़ते जाइए!"



Comments

Popular posts from this blog

What is Internet in Hindi?-इंटरनेट क्या है?

इंटरनेट का पूरा नाम इंटरनेशनल नेटवर्क है जिसकी खोज 1950 ईस्वी में बीट कर्फ के द्वारा की गई बीट कर्फ को इंटरनेट का पिता भी कहा जाता है | इंटरनेट दो या दो से अधिक कंप्यूटरों को आपस में जोड़कर बनाया गया एक समूह होता है | इंटरनेट पर सभी डाटा को प्रोटोकॉल के द्वारा नियंत्रित किया जाता है | History of Internet (इंटरनेट का इतिहास) 1969 ईस्वी में Los Angeles में University of California and University of Utah ARPANET (Advance Project Research Project Network)   की खोज की | इसका मुख्य उद्देश्य था अमेरिकी विश्वविद्यालयों तथा  मंत्रालय के कंप्यूटरों को आपस में जोड़ना यह दुनिया का पहला पैकेट स्विचिंग नेटवर्क था | कुछ समय बाद इसे नेशनल साइंस फाउंडेशन ने उच्च क्षमता वाला नेटवर्क बनाया जिसका नाम NSFnet रखा गया  NSFnet  सिर्फ शैक्षिक अनुसंधान की अनुमति देता था आगे चलकर  ARPANET  तथा  NSFnet  से मिलकर इंटरनेट बना | Internet Connecting Protocol (इंटरनेट कनेक्टिंग प्रोटोकॉल) प्रोटोकॉल नियमों का एक सेट होता है जो दो या दो से अधिक सिस्टम के बीच संचार को सही तरी...

लिब्रे ऑफिस सम्पूर्ण जानकरी हिंदी में-Libreoffice Complete Details In Hindi

लिब्रे ऑफिस के बारे में जानना क्यों जरूरी है लाइब्रेरी ऑफिस को सरकार ने ट्रिपल सी कोर्स सिलेबस में क्यों शामिल किया है, लाइब्रेरी ऑफिस में माइक्रोसॉफ्ट से क्या अलग है, इन सभी के बारे में हम अच्छे से जानेंगे इस पोस्ट में आपको बता दें कि अगर आप ट्रिपल सी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जो एक सरकारी कोर्स होता है तो आपको लिब्रे ऑफिस का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है | लिब्रे ऑफिस क्या है  यह बिल्कुल माइक्रोसॉफ्ट की तरह एक ऑफिस सुइट है | लेकिन यह बिल्कुल ही फ्री है जो ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत आता है | इसकी ऑफिशल www.libreoffice.org है | यहां से आप लाइब्रेरी ऑफिस को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और अपने पीसी में इंस्टॉल कर सकते हैं लिब्रे ऑफिस सभी प्रकार के ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है | जैसे माइक्रोसॉफ्ट लाइनेक्स, एप्पल मैक इत्यादि | इसमें माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की तरह राइटर, एक्सेल की तरह काल्क, पावर पॉइंट की तरह इंप्रेस, एक्सेस की तरह डेटाबेस और ड्राइंग बनाने के लिए ड्रॉ के साथ लिब्रे ऑफिस में मैथ प्रोग्राम भी शामिल होते हैं | जो इसे सबसे अलग बनाते हैं...

Cyber Security-साइबर-सुरक्षा-क्या है? उसके महत्त्व एवं प्रकार

साइबर सुरक्षा का मतलब साइबर हमलो को रोकना तथा उसके प्रभाव को कम करना होता है। कंप्यूटर सिस्टम तथा इलेक्ट्रॉनिक डाटा को सुरक्षित रखने का कार्य करता है| आज के डिजिटल युग में इंटरनेट तकनीकी का प्रयोग बढ़ने के साथ-साथ साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं साइबर सुरक्षा का मुख्य कार्य साइबर हमलों से बचाना होता है। साइबर सुरक्षा का महत्व सरकारी स्तर पर डाटा व्यक्तिगत और व्यावसायिक कार्य से जुड़े सभी प्रकार के डाटा को सुरक्षित रखना अत्यंत महत्वपूर्णहैं। इन सभी डाटा को गोपनीय रखने के लिए साइबर सुरक्षा का प्रयोग करते हैं साइबर अपराधी हमारे किसी भी डाटा को चुरा सकते हैं और उनके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं आज के डिजिटल जमाने में सभी लोग अपनी संवेदनशील जानकारी इंटरनेट पर शेयर करते हैं इसका हमारे जीवन में बहुत महत्व है। साइबर सुरक्षा के प्रकार साइबर सुरक्षा विभिन्न प्रकार के होते हैं जो अलग-अलग साइबर खतरों से बचने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। 1. नेटवर्क सुरक्षा (Network security)- इसमें सभी प्रकार के नेटवर्क को सुरक्षित रखने वायरस तथा अन्य खतरों से बचने के लिए किया जाता है नेटवर्क मॉनिटरिंग टूल्स फायरवॉ...